उत्तराखंड में पाला जमने से बड़ी दुश्वारियां, दून में छह डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

उत्तराखंड में इन दिनों पाला पड़ने के साथ रात के समय ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। उत्तराखंड के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक नीचे चला गया है।

छह डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

देहरादून में तो इस सीजन में न्यूनतम पारा पहली बार छह डिग्री से नीचे पहुंच गया। सोमवार को न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री कम यानी 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। इससे पहले 17 दिसंबर को न्यूनतम पारा छह डिग्री दर्ज किया गया था।

 इस दिन दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 22 या 23 दिसंबर को दिखाई दे रहा है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट आएगी। यूएसनगर और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में उथले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।


तापमान में गिरावट, सेहत पर असर

दिन-रात के तापमान में अंतर से सेहत पर भी असर पड़ रहा है। डॉक्टरों की मानें तो इस समय फ्लू की आशंका रहती है। मौसम में फेफड़े और दिल के मरीजों को विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। ठंड से बचाव के उपाय जरूरी हैं और खानपान को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए। ठंड से मरीज की श्वांस नलियां सिकुड़ जाती हैं और बलगम अधिक बनने लगता है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

पिछला लेख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से संचालित होंगे उत्तराखंड के 117 मॉडर्न मदरसे, सीएम...
अगला लेख सीएम धामी ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए CM ने की...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook